नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में एक कुत्ते के लिए युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। क्षेत्र के कुछ दबंगों ने कुत्ता मालिक से कुत्ता हथियाने की बात कही थी। लेकिन जब कुत्ता मालिक नहीं माने तो दबंगों ने उसका अपहरण कर लिया। जानकारी के मुताबिक अपहरण करके कुत्ते मालिक को अलीगढ़ ले जाया गया। इस मामले को लेकर बदमाशों का एक ऑडियो भी डिजिटल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पिस्तौल की नोक पर किया अपहरण
जानकारी के मुताबिक जर्मन शेफर्ड कुत्ते को घुमा रहे शख्स राहुल तक कुछ बदमाश स्कॉर्पियों से पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रहुल से कहा कि यह कुत्ता उन्हें दिया जाए। राहुल के मना किए जाने पर बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर राहुल का अपहरण कर लिया। इसके बाद वह राहुल को अलीगढ़ तक ले गए। इस दौरान राहुल से बदमाशों ने मारपीट भी की।
गिरफ्तारी की लगाई गुहार
इस मामले को लेकर जर्मन शेफर्ड के मालिक राहुल ने पुलिस थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। इस मामले को लेकर बदमाशों का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियों को लेकर लोगों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
पहले कभी नहीं आया ऐसा मामला
बता दें कि नोएडा पुलिस के लिए यह बिलकुल नया मामला है। इससे पहले कुत्ते द्वारा का काटे जाने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन कुत्ते के कारण किसी युवक का अपहरण किए जाने का यह पहला मामला है।