सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम बढैपुरवा उर्फ गौरी के रहने वाले अजीत गुप्ता का सहायक प्रोफेसर पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है, इनके चयन पर लोगों ने बधाई दिया।
बताते चले सिसवा विकास खण्ड के ग्राम बढ़ैपुरवा उर्फ गौरी निवासी हरिशचन्द्र गुप्ता के पुत्र अजीत गुप्ता बेलवा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से अपनी पढ़ाई शुरू करने के बाद किसान आदर्श इंटर कालेज में कक्षा 6 से 10 तक व चोखराज तुलस्यान सरस्वती विघा मंदिर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर से बीएससी व काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से एलएलबी, एलएलएम व पीएचडी किया है।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित 28 नवम्बर 2021 को लिखित परीक्षा और 4 जनवरी 2023 को साक्षात्कार परीक्षा में सफलता मिली और सहायक प्रोफेसर पद पर चयन किया गया।
इनके इस सफलता पर कुंवर प्रताप गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, गिरजा शंकर गुप्ता, विद्यासागर, टिंकू, अशोक, सरफुद्दीन अंसारी, शैलेश रौनियार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दिया है।