सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा में अटैक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में स्व0 ठाकुर शिव कुमार सिंह स्मारक आल इण्डिया फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक होगा जिसमें पहले दिन महिला फुटबाल मैच का भी आयोजन किया गया है।
सिसवा नगर के महात्मा गांधी इण्टर कालेज के मैदान में अटैक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में स्व0 ठाकुर शिव कुमार सिंह स्मारक आल इण्डिया फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से 8 जनवरी तक होगा, इस फुटबाल मैच में यूपी, बिहार, बंगाल, नेपाल की टीमों के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा, 2 जनवारी को फुटबाल मैच का शुभारंभ होगा और इस दिन एक विशेष महिला फुटबाल मैच यूपी व बिहार के भी कराया जाएगा।
इस फुटबाल मैच की तैयारियों के लिए हुई बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, अमित अंजन, विजय पाठक, तैयब अंसारी, प्रवीण कुमार सिंह, सोनू प्रधान, तौकी अंसारी, शैलेष कुमार, महमूद अंसारी, मो0 नसीम, शिब्बू बनारसी, राधवेन्द्र चौरसिया, मो0 आजाद, शाह अल्तमस, बीरन मास्टर, फसीउल अबरार, सुनील, इमरान मिर्जा, डॉ0 नौशाद, हस्ते आलम आदि लोग मौजूद रहे।