Suspicious clippings of notes found in pomegranate boxes
सोलन। पंजाब के बठिंडा के मॉडल टाउन के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सोलन के सपरून बाईपास में भी अनार की पेटियों में पैकिंग से नोटों की संदिग्ध कतरनें मिली हैं। कुल्लू से भेजी गई अनार की सप्लाई के डिब्बों में 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की ये कतरनें मिली हैं। कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने इन कतरनों को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब जुन्गा भेजा है। पुलिस के अनुसार ये कतरनें असली नोट की हैं या नकली नोट की, इस बारे में अभी कह पाना मुश्किल है।
आशंका है कि ये नकली नोटों के भंडार से जुड़ा मामला भी हो सकता है। नोट छापने और बाद में साइड से काटे जाने के बाद जो हिस्सा बचता है, उसी की ये कतरनें बताई जा रही हैं।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सपरून के एक फल कारोबारी ने सूचना दी थी कि अनार की पैकिंग मैटीरियल में नोटों की कतरनें निकली हैं। इसके बाद इन कतरनों को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब जुन्गा भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अनार की सप्लाई कुल्लू से आई है। नोटों की कतरनें असली हैं या नकली, इसकी जानकारी रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।