
गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी हौसला अफजाई सम्मान समारोह दिनांक 21 अगस्त दिन रविवार सायं काल 4ः00 बजे इमामबाड़ा स्टेट में आयोजित किया गया है। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि मोहर्रम जुलूस सकुशल अमनो आमान संप्रदायिक सद्भाव के साथ संपन्न कराने में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों इमामबाड़ा के मुतवल्लियो व मीडिया कर्मियों, समाजसेवियों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं कर सकते इसलिए सम्मान समारोह का आयोजन लोगों की हिम्मत व सम्मान बढ़ाने व उनका शुक्रिया अदा करने के रूप में कमेटी हर साल की तरह इस साल भी आयोजित कर रही है कमेटी के लोग तमाम लोगों से अपील कर रहे हैं कि सम्मान समारोह में बड़ी तादाद में पहुंचकर हौसला अफजाई प्रोग्राम को कामयाब बनाएं। यह जानकारी इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने दी।