गोरखपुर। गोरखपुर प्रेस जर्नलिस्ट क्लब द्वारा आयोजित पूर्वांचल रत्न सम्मान समारोह में महराजगंज सिसवा निवासी भजन गायक अमित अंजन को महामहिम राज्यपाल हिमांचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला ने पूर्वांचल रत्न सम्मान से सम्मानित किया, उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी कर रहें थे।
गोरखपुर प्रेस जर्नलिस्ट क्लब ने पूर्वांचल में विभिन्न क्षेत्र में अनुकरणीय व अतुलनीय कार्य करने वाले 20 लोगो को सूचीबद्ध किया और पूर्वान्चल रत्न सम्मान से नवाज़ा गया, ये वे लोग है जिन्होंने खेल,साहित्य,व्यपार,संगीत,कला,मूर्तिकला, समाजसेवा आदि के क्षेत्र में लंबे समय से समाज मे अपना योगदान दे रहें है।
अमित अंजन ने बताया कि उनके लिए ये अत्यंत खुशी का क्षण है उन्होंने प्रेस क्लब के चयनकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा जीवन का अनमोल क्षण रहा जब महामहिम राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल के कर कमलों से पूर्वांचल रत्न का सम्मान पत्र प्राप्त हुआ, मैं जर्नलिस्ट प्रेस क्लब गोरखपुर का हृदय तल से आभार व्यक्त करता हूँ कि पूर्वांचल के छोटी सी जगह सिसवा बाज़ार के इस बेटे हो इस सम्मान के लिए पूर्वांचल के 20 शीर्षजन में चुना जो विभिन्न क्षेत्र जैसे खेल, समाजसेवा,साहित्य,कला, आदि में अतुलनीय कार्य कर रहें है।
अमित अंजन ने कहा 18 साल से गायन के क्षेत्र में प्रस्तुतियों के दौरान देश ही नही अपितु विदेशों में भी पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए लेकिन ये अब तक के जीवन का सबसे विशेष क्षण हैं ,इसलिए कि महामहिम के साथ साथ समृद्ध मंच पर पद्मश्री साहित्यकार विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, प्रख्यात प्रकाण्ड विद्वान प्रोफेसर रामदेव शुक्ल व प्रोफेसर अनंत मिश्र, महाकाल मंदिर के प्रथम पुजारी रमन त्रिवेदी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति के अलावा पूर्वांचल के महान विभूतिया इस कार्यक्रम को अतिसमृद्ध कर रहीं थीं, मैं इस पुरस्कार अपने मित्रों, शुभचिंतको व परिवारजनों को समर्पित करते हुए ईश्वर से कृपा बनाये रखने की प्रार्थना करता हूँ।