December 23, 2024
अर्श से फर्श पर: बसपा के पूर्व MLC महमूद अली को अदालत में किया गया पेश, भेजे गये जेल

महमूद अली पर 25 हजार का इनाम घोषित है

सहारनपुर। पूर्व बसपा MLC हाजी महमूद अली को पुलिस ने नवी मुंबई से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया, हाजी इकबाल,महमूद अली पर 25 हजार का इनाम घोषित है, किशोरी से दुष्कर्म के मामले में भी महमूद अली वांछित हैं, हाजी महमूद अली बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल के छोटे भाई है।

बताते चले पूर्व एमएलसी व खनन माफिया के आरोपी हाजी इक़बाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली उर्फ़ एमडी का फोटो सहारनपुर पुलिस ने जारी किया है, फोटो थाना मिर्ज़ापुर का जहां एक ज़माने में इस परिवार की तूती बजती थी? बसपा सरकार में इस परिवार की हनक ऐसी थी कि ये लोग जो चाहते थे वो करते थे इनके लिए कोई क़ायदा क़ानून नहीं होता था बल्कि यही तय करते थे यहां कौन डीएम-एसएसपी रहेगा लेकिन वक्त बलवान है और इसी थाने में इन पर कई मुक़दमे दर्ज हुए और 25 हज़ार का इनाम घोषित होने के बाद अब इसी मिर्ज़ापुर में महमूद को आम मुजरिम की तरह खड़ा कर फोटो खींचकर पुलिस ने जारी किया है। इससे पहले इसके भाई इनामी खनन माफिया हाजी इक़बाल के तीन बेटे भी जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!