
हरदोई । कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर में 11की रात में अवैध संबंधों के शक में 6 बच्चों की मां की हत्या हो गई थी।जिसमे क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में क्राइम इंस्पेक्टर वासुदेव यादव व हलका इंचार्ज हरकेश यादव व उनकी टीम ने घटना के तीसरे दिन पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पति पर हत्या करने का आरोप मृतका के बच्चे लगा रहे थे।जबकि हत्यारा फरारी काट रहा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार किया।
हत्यारे गुलफाम ने कबूल किया कि हमे शक था कि पत्नी फरीन बानो के अवैध संबंध हैं।इसी बात को लेकर विवाद होता था। उस दिन फरीन बानो ने विवाद में उल्टा सीधा बोल दिया था।गुस्से में हमने उसका मुंह दबाकर मार डाला।क्राइम इंस्पेक्टर वासुदेव यादव ने बताया कि गुलफाम ने हत्या का जुर्म कबूल किया है।इसलिए उसे जेल भेजा जा रहा है।