December 23, 2024
आंखों की नियमित देखभाल जरूरी : डॉ अर्चना तिवारी

सुकरौली-कुशीनगर। स्थानीय उपनगर स्थित बड़ौदा यू पी बैंक परिसर में वैष्णवी आई क्लिनिक का उद्घाटन प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। अस्पताल पर आए करीब छप्पन लोगो के आंख की जांच कर निःशुल्क दवा और चश्मा दिया गया। राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर के पूर्व चिकित्सक डॉ. अर्चना तिवारी ने बताया कि कस्बे में आंख का अस्पताल खुलने से कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आंख की बीमारियों के इलाज के लिए अब दूर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा की गरीब मरीजों के लिए इलाज़ दवा और ऑपरेशन तक कि व्यवस्था निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी।

इस दौरान जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, हाटा नगरपालिका ईओ अजय कुमार सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ स्वप्नील श्रीवास्तव, डॉ एपी शाही, जया हॉस्पिटल के संचालक डॉ केपी राय,प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता,भाजपा नेता अशोक कुमार,रामकृपाल मिश्र,आशुतोष पाण्डेय,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कुशीनगर के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गिरी,विद्यासागर सिंह,रंजीत सिंह,तहसील अध्यक्ष हाटा गंगासागर शुक्ला,वीरेंद्र मिश्र, अजय मिश्र,अरविंद उपाध्याय, विश्वजीत त्रिपाठी,राजू बर्नवाल, रबीश सिंह, समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!