माले । मालदीव की राजधानी माले में विदेशी कामगारों के लिए बनाए गए घरों में आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जिनमें 9 भारतीय हैं। इस हादसे में कुछ लोग झुलसे भी हैं। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें आग को काबू पाने में चार घंटे का समय लगा।
मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं। आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के कार रिपेयरिंग गैराज में लगी थी। इंडियन हाई कमीशन ने माले में आग लगने की इस घटना पर शोक जताया है, जिसमें 9 भारतीय नागरिकों समेत कुल 10 लोगों की मौत हुई है। भारतीय दूतावास ने कहा कि वह इस घटना को लेकर मालदीप सरकार के संपर्क में बने हुए हैं।