बृजलाल महाविद्यालय, लक्ष्मीपुर खुर्द व विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज ने भी लोगो को किया जागरूक
अंजू गुप्ता की रिपोर्ट
ठूठीबारी-महाराजगंज। देश की आजादी के 75 वे वर्ष को लेकर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज शनिवार को शहर से लेकर गांवों में भी तिरंगा रैली निकाली गई।
इंडो नेपाल सीमा से सटे ग्रामसभा लक्ष्मीपुर खुर्द, स्वामी विवेकानन्द इंटरमीडिएट कालेज, बृजलाल स्मारक महाविद्यालय सहित एसएसबी जवानों द्वारा गावों में तिरंगा रैली निकाल ग्रामीणों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने की अपील की गई। ग्रामीणों में 250 तिरंगा झंडा वितरित किया गया।
लक्ष्मीपुर खुर्द की रैली में चौकी प्रभारी शैलेश प्रताप, ग्राम प्रधान अलीमुन निशा, हेड का. राजेश सिंह, का. आदित्य , मदरसा प्रबंधक सनवर अली, जमरूद्दीन, बसीउल्लाह, निसार अहमद, मिन्हाज, शाहबुद्दीन, हकीमुन निशा, शिवशंकर, प्राथमिक विद्यालय व मदरसा के बच्चे, शिक्षक समेत ग्रामीण शामिल रहे।
वही बृजलाल स्मारक पीजी कॉलेज राजाबारी, ठूठीबारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे झंडे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्रबंधक संजीव कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली में अंजली यादव, रितेश प्रताप सिंह, सूर्यप्रकाश गुप्ता, सुनील पांडेय, जनार्दन यादव, बेचन प्रसाद, प्रतिमा पांडेय, फिरोज, नसरुद्दीन व विद्या चौहान समेत एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राए मौजूद रही।
वही कस्बा स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल व स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज द्वारा क्रमशः प्रबंधक बिपेश त्रिपाठी व संस्थापक नंद प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कस्बे में जागरूकता रैली निकाल लोगो को जागरूक किया गया।