March 15, 2025

Amrit Festival of Independence: Tricolor campaign public awareness rally at every house in Siswa

सिसवा बाजार-महराजगंज। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा फहराने के लिए आज सिसवा नगर में जागरूक रैली निकाली गयी जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ नगर के सम्भ्रांत लोग भी मौजूद रहे।

आज सिसवा नगर में निकली जागरूकता रैली को सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज राय ने झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ ही नगर के सम्भ्रांत लोगों ने हाथों में झंडा लेकर बंदे मातरम के नारे लगाते हुए नगर के गोपालनगर, अमरपुरवा, रामजानकी मंदिर, स्टेट चौक, सब्जी मंडी, फलमंडी, रेलवे स्टेशन होते हुए स्टेट चौराहा पहुंच कर रैली को समाप्त किया।

इस दौरान एडवोकेट मनोज केसरी, भाजपा नेता धीरज तिवारी, एडवोकेट अश्विनी रौनियार, सभासद जितेंद्र वर्मा, का. हिमांषु राय, प्रमोद खरवार, विवेक राव, अजय पाठक, अंकुर सिंह, अमरेज यादव, दुर्गेश यादव, बृजेश कुमार सहित कई पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!