December 22, 2024
आनेवाली फिल्म पोन्नियिन सेलवन के सेट पर पूरे पारंपरिक अवतार में दिखी ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai seen in full traditional avatar on the sets of upcoming film Ponniyin Selvan

बॉलीवुड की खूबसूबरत और टैलेंटेड अभिनेत्री में से एक Aishwarya Rai ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने काम से लोगों को दीवाना बना दिया है। वह एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले है। ऐश्वर्या राय बच्चन साउथ की फिल्म पोन्नियन सेल्वन Ponniyin Selvan में दिखाई देने वाली है। मूवी से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था तब से फैंस मूवी का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। इसी दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का मूवी सेट से एक बीटीएस फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है, जिसे फैंस खूब प्यार देते हुए दिखाई दे रहे है।

ऐश्वर्या राय बच्चन की जो फोटो सोशल मीडिया पर सुनने के लिए मिली है, उसमें आप देख सकते हैं कि वह ट्रेडिशनल अंदाज में दिखाई दे रहे है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने मैचिंग लहंगा और ज्वेलरी पहनी हुई है और सेट पर कैमरे के पास बैठकर पोज देती हुई दिखाई दे रही है। फैंस को उनकी ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है और जमकर कमेंट करने में लगे हुए है। मूवी पोन्नियन सेल्वन में ऐश्वर्या राय बच्चन नंदिनी का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली है।

बताते चलें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के शाही लुक पर बहुत काम किया गया है। उनके लुक के अलावा उनकी ज्वेलरी को तैयार करने में माह का वक़्त लगा है। इस तरह से ऐश्वर्या राय बच्चन को 10वीं सदी की रानी दिखाने के लिए मेकर्स ने बहुत मेहनत की है।
मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनने वाली मूवी पोन्नियन सेल्वन में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ साथ तृषा कृष्णन, विक्रम और कार्थी जैसे स्टार भी दिखाई देने वाले है। ये मूवी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। मणिरत्नम इस मूवी को भारी लागत के साथ बना रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लायका प्रोडक्शन के साथ हाथ भी मिला लिया है।
बताया जा रहा है इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 500 करोड़ रुपये का बजट रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!