
निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में निचलौल ब्लॉक के ग्राम कलनही खुर्द के ग्रामीणों और मुसहर मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा निचलौल तहसील पर आज दोपहर एक बजे प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मांग किया गया कि ग्राम कलनही खुर्द गांव में जीतने भी गरीब व भूमहीन व्यक्ति है उन्हे गुजर बसर करने के लिए कम से कम तीन तीन डिस्मिल जमीन पटटा किया, जाए भारत सरकार दूसरे देश के लोगों को अपने देश में बसा रही है और निचलौल क्षेत्र के ग्राम कलनही में सैकड़ो वर्षाे से बसे हुए लोगों को यहां के अधिकारी उजाड़ने में लगे हैं जिसका हम विरोध करते हैं।