सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के नौका टोला निवासी असरफ सिद्दीकी के 6 वर्षीय बेटे आयान, अमजद सिद्दीकी की 8 वर्षीय बेटी अलीसा व अखतर सिद्दीकी की 8 वर्षीय बेटी अतीफा ने रविवार को माह-ए-रमज़ान का पहला रोजा रखा।
रोजा रखने से पहले सभी बच्चों ने माता पिता के साथ सहरी खाई और पूरा दिन इबादत में गुजारा, आयान एलकेजी, अलीसा व अतीफा कक्षा तीन की छात्रा हैं, इनके माता-पिता को बेहद खुशी मिली कि उनका बेटे व बेटियों ने रोजा रख्ा है, तरह-तरह के पकवान बनाये गये और शाम को सभी ने बच्चों के साथ रोजा खोला। बच्चों को तोहफा व दुआ मिली।