सिसव बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के विद्यार्थी आयुष केशरी ने बोर्ड परीक्षा के पुर्व अच्छे अंको को लाने का निश्चय किया था । प्रारंभिक स्तर पर तैयारी बहुत अच्छी न होते हुए भी शिक्षा के महत्व को समझते हुए विद्यार्थी ने कड़ी मेहनत करते हुए अच्छा परिणाम प्राप्त किया है । प्रत्येक विषय पर अच्छी योजना के साथ पढ़ाई करते हुए आयुष ने यह सफलता प्राप्त किया है जिससे अन्य विद्यार्थी, अध्यापक तथा विद्यालय परिवार हर्षित है । दसवीं मे 87 प्रतिसत अंको के साथ उत्तीर्ण होकर एक अच्छा स्थान आयुष ने प्राप्त किया है ।
RPIC विद्यालय के अध्यापको ने विद्यार्थी के प्रयास एवं अच्छे अंको के प्राप्त करने की इस उपलब्धि को बहुत सराहा है । आयुष के पिता मनोज केशरी एक प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता है तथा विद्यार्थी की माता रोशनी केशरी प्रसिद्ध समाजसेवी तथा पहल संस्था की सदस्या भी है ।
आयुष के माता पिता ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए आगे के शिक्षण हेतु विशेष ध्यान देने का भी निर्णय लिया है । आयुष द्वारा बताया गया कि यह उपलब्धि एक योजना के तहत कड़ी मेहनत करके प्राप्त हुआ है । इसमे विद्यार्थी ने कमज़ोर विषयों पर अधिक समय को देने का निर्णय लिया तथा जिन विषयों में अच्छी पकड़ थी उसमे उसी अनुसार समय देने का निर्णय लिया । सम्बंधित विषय के अध्यापको से समय समय पर मिल कर समस्याओ को सुलझाने तथा परीक्षा मे किस प्रकार से लिखना ठीक रहेगा इन सभी विषयो पर विशेष ध्यान दिया है ।
एक कड़ी मेहनत और योजनबद्ध पढ़ाई एक बेहतर परिणाम हमेसा लेकर आती है इस बात को विद्यार्थी ने सही साबित किया है ।