रायबरेली। आर्यकुल कालेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूम-धाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरआत सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के प्रिंसिपल डॉ एन के अग्रवाल ने बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उन को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें बी.फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया वही बी.फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया वर्मा ने अपने चुटकुलो से सभागार में मौजूद सभी को लोटपोट कर दिया।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ सशक्त सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस खास मौके पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं को कॉलेज की तरफ से उपहार भेंट किए गए।
कॉलेज के प्रवक्ता अरूण यादव ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।