December 23, 2024
इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही है धनश्री, सामने आया फर्स्ट लुक

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ जल्द ही अपना एक नया गाना लेकर आने वाली हैं। नेहा कक्कड़ इन दिनों एक स्पेशल सॉन्ग पर काम कर रही हैं। इस गाने में उनके साथ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा दिखाई देने वाली है। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर धनश्री संग फोटो साझा कर इस गाने की घोषणा की है। पोस्टर में नेहा ने ग्रीन ड्रेस पहनी है। वहीं धनश्री पिंक को-ऑर्ड सेट पहने हुए मुस्कुरा कर रही हैं।

वही दोनों को देखकर लग रहा है कि वह किसी बच्चे के रूम में बैठी हैं। छोटी-छोटी चेयर्स पर नेहा एवं धनश्री बैठी हैं और उनके आसपास खिलौने गिफ्ट्स रखे हुए हैं। दोनों के पैरों में पायल भी हैं, जिसे वह फ्लॉन्ट कर रही हैं। गाने की घोषणा करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, एक रानी वाली सारी एनर्जी लेकर आ रहे हैं, क्योंकि सिर्फ लड़के ही क्यों मस्ती करे? ओ सजना गाना 19 सितम्बर को रिलीज हो गया है। तो जुड़े रहें। नेहा के हस्बैंड रोहनप्रीत सिंह ने फोटो पर कमेंट किया, ये गाना। धनश्री वर्मा ने कमेंट किया, मैं बहुत एक्साइटेड हूं। आप कितनी प्यारी लग रही हैं।

वही यूजर्स भी इस तस्वीर को देखकर एक्साइटेड हो गए हैं। इस गाने में धनश्री वर्मा के साथ बिग बॉस फेम अभिनेता प्रियंक शर्मा भी होंगे। गाने को प्रोड्यूस टी-सीरीज ने किया है तथा नेहा कक्कड़ इसकी सिंगर हैं। गाने को म्यूजिक कंपोजर जोड़ी जतिन एवं ललित पंडित और तनिष्क बागची ने दी है। जानी एवं जतिन-ललित ने इसके लिरिक्स को लिखा है। म्यूजिक वीडियो के निर्देशक विजय सिंह हैं। वही इस फोटो को देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!