December 22, 2024
इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को माल्यार्पण कर किया अभिनंदन

गोरखपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त होने पर इंडियन ह्यूमन राइट संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी, महासचिव शहाब हुसैन ,महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल के नेतृत्व में टीम उनके आवास बेतियाहाता गोरखपुर में पहुंचकर उनको मुबारकबाद दी और बताया कि महामहिम शिवप्रताप शुक्ला सदैव साधारण जीवन जीते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं और आज उनकी कर्मभूमि गोरखपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ उनको नई जिम्मेदारियों का शुभकामना दी जा रही है।

रविवार को सुबह 9ः00 बजे जब यह मीडिया पर चर्चा होने लगी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया तो सभी स्थानीय वासियों के लिए एक हर्ष का विषय बन गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी ने बताया कि शिव प्रताप शुक्ला लॉकडाउन व विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते थे ।

महासचिव शहाब हुसैन ने बताया कि राज्यपाल विधानमंडल द्वारा पारित किसी विधायक को कानूनी रूप दे सकता है। राष्ट्रपति की सहमति के लिए उसे रोकने की भी शक्तियां प्राप्त होती है । राज्यपाल एक संवैधानिक पद है। आशा है कि निवर्तमान राज्यपाल इस संविधानिक पद का पालन कुशलतापूर्वक करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टीम के साथ उनका पुष्पवर्षा एवं माला पहनाकर स्वागत किया और बताया कि शिव प्रताप शुक्ला अभिभावक के जैसे हैं।

महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने उनको बुके देकर स्वागत किया एवं संगठन के तमाम पदाधिकारी हरीश मिश्रा, अनिल जायसवाल, बदरुल हक,मो अफ़ज़ल ,एडवोकेट सुशील शर्मा ,कार्ररार मिर्जा,मीडिया इंचार्ज फैसल हुसैन, तनवीर आलम, मोहम्मद उमर आदि दर्जनों सदस्यों ने उनका माला पहना कर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!