February 23, 2025
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

शहर के 200 मुतवल्लियों और पत्रकारों को अमन पुरस्कार से सम्मानित किया

गोरखपुर। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी द्वारा भव्य सम्मान समारोह एम एस आई सभागार बक्शीपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी कैफुल वरा उर्दू एकेडमी चेयरमैन एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सभी जुलूसे ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया उन्हें फूल माला पहनाकर मोमेंटो देकर साल पहना कर सम्मानित किया सम्मान समारोह की।

चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा ने कहा कि शासन प्रशासन का उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा सहयोग मिला जुलूस ए मोहम्मदी उठाने में और आप सभी लोगों ने साबित कर दिया की जुलूस ए मोहम्मदी से देश की एकता और सद्भाव को बल मिलता है। अध्यक्षता करते हुए सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि यह जो सपना था इमामबाड़ा मूतवल्ली यान कमेटी का जुलूस ए मोहम्मदी निकालने वाले अमन के अलंबरदारओं को सम्मानित करने का वह पूरा हुआ सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों ने मुहर्रम के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया 200 मुतवल्लियों को सम्मानित किया उसी तर्ज पर हम लोगों ने जुलूसए मोहम्मदी उठाने वालों के लिए बीड़ा उठा लिया हर साल सम्मानित करेंगे इंशाअल्लाह।

अति विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष व्यापार मंडल शमशाद खान भोला ने कहा कि गोरखपुर के अंदर जुलूस ए मोहम्मदी जिस तरह से निकाला मुसलमानों ने पूरे भारत में संदेश गया एकता भाईचारे का पैगंबर साहब की पैदाइश के मौके पर हम मुसलमान शांति अमन के ध्वजा वाहक हैं और हम शांति का ही पैगाम देते हैं।
शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकला मगर मुसलमानों ने साबित कर दिया कि हमारे जुलूस से अमन और शांति का पैगाम जाता है पूरे भारत के अंदर कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना प्राप्त नहीं हुई खासतौर से उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हम लोग बधाई देते हैं चक्शा हुसैन मुहल्ले से जुलूसए मोहम्मदी रात का ऐतिहासिक जुलूस उठाया जिगर खान मुतवल्ली ने जिसके लिए विशेष तौर पर उन्हें सम्मानित किया गया जिगर खान मुतवल्ली को इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के महासचिव शोहराब खान ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और शुक्रिया अदा किया सभी मुतवल्ली गढ़ का कि आप लोगों ने वक्त दिया। कुराने पाक की तिलावत मौलाना तामीर अहमद अजीजी ने किया।

कार्यक्रम को इस्लामिया कालेज के प्रबंधक महबूब सईद हरीश, चौधरी हाफिज अयाज, हाजी सोहराब खान, सैयद तहव्वर हुसैन, नफीस अहमद अंसारी ,हाफिज कारी जमील मिस्बाही ,समाजसेवी शमशाद आलम राइन ,जिगर खान, मोहम्मद वसीम, हामिद अंसारी, वसीम इकबाल, अशफाक अब्दुल कादिर ,अश्फाक अहमद मेकरानी आदि ने संबोधित किया।

सम्मानित होने वालों में
सर्वश्री डॉ. शकील अहमद, जिगर खान ,मकसूद आलम, अहमद अली गुड्डू ,हाजी ताहिर हुसैन ,नवाब उल हसन ,इकबाल अजीम ,आफताब अहमद, सोहेल अहमद, महफूज आलम ,शमीम अंसारी, सलमान खान ,नौशाद अंसारी, शमीम अंसारी ,समीर अंसारी, गुलाम अली खान मोहम्मद शमीम सलमानी ,हाजी रियासत सलमानी ,तसलीम सलमानी ,अब्दुल कादिर ,फैजान अंसारी, तौफीक अहमद, मिनहाज सिद्दीकी सहित 200 मुतवल्लियों और पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी, तनवीर आजाद, राजू सैनी, इमरान, खालिद आदि को सम्मानित किया गया।

प्रोग्राम में उपस्थित कार्यक्रम में सर्वश्री कारी जमील मिस्बाही, हाफिज मोहम्मद अनीस ,पार्षद मोहम्मद मतीन,ई. मिन्नतुल्लाह गोरखपुरी शकील साही ,मोहम्मद अनीस एडवोकेट गुलाम अली खान मिनहाज सिद्दीकी शमीम अहमद ,इमरान हाजी नौशाद खान एडवोकेट आदि सैकड़ों लोग उपस्थित होकर कमेटी के ऐतिहासिक सम्मान समारोह में अपनी हाजिरी दर्ज करा कर चार चांद लगाने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!