लखनऊ | महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीयों से मिलने जरूर आऊँगा यह वक्तब्य उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री डॉ लालजी प्रसाद निर्मल अनुसूचित जाति वित्त एवम निर्गम लखनऊ ने उस समय दिया जब सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह जी ,आशीष कन्नौजिया भाजपा के क्षेत्रीय कार्य समति सदस्य ने उन्हें मुंबई आने का नेवता दिया ।
इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व पत्रकार जय सिंह ने भी मुंबई में गणेशोउत्सव पर आगमन की प्रार्थना की सुलतान पुर के अधिवकता मोहम्मद फरीद ,पत्रकार विजय शर्मा जी उपस्थित रहे ।