December 18, 2024
उद्योग व्यापार मंडल वसुंधरा का हुआ विस्तार, सेक्टर 13 से प्रवीण शर्मा अध्यक्ष व विनोद पतं सचिव मनोनीत

Industry trade board Vasundhara expanded, Praveen Sharma from Sector 13 nominated as President and Vinod Patan as Secretary

लखनऊ। उद्योग व्यापार मंडल वसुंधरा द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए सेक्टर 13 मार्केट में व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें सेक्टर 13 व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं वसुंधरा के सचिव पद पर विनोद पतं को मनोनीत किया गया ।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अग्रवाल ने कहा कि उद्योग व्यापार मंडल वसुंधरा का बहुत जल्दी सभी सेक्टरों में विस्तार किया जाएगा और व्यापारियों को सदस्य बनाकर जोड़ा जाएगा, जिससे कि व्यापारियों की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हो सके ओर व्यापारियों से अपील भी की गई कि आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक सभी व्यापारी अपने दुकानों एवं घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वसुंधरा अध्यक्ष राजकुमार सिंह राणा ने की।

इस दौरान प्रशांत गुप्ता महासचिव साहिबाबाद विधानसभा ,राकेश कुमार महासचिव वसुंधरा, अनिल शर्मा, मुन्ना लाल, यशवंत सिंह ,विजय नागर ,कीर्ति पाल रावत, श्रीपाल जैन आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!