December 18, 2024
उड़ान भरने के बाद स्पाईसजेट के विमान में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग

पटना। बिहार की राजधानी पटना में स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. स्पाईसजेट की यह फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही विमान के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद वापस इसे वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्स्पाइस जेट की उड़ान संख्या 723 को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराया गया. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इसकी वजह से विमान के विंग से आंग की चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
विमान ने 12 बजे उड़ान भरी थी और 12 बजकर 30 मिनट पर इसकी सेफ लैंडिंग कराई गई. विमान में कुल 185 लोग सवार थे
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से बताया गया कि दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एक पक्षी की चपेट में आने और हवा में एक इंजन बंद होने के बाद पटना लौटी. सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं.

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने विमान में आग देखी और जिला और हवाईअड्डे के अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. तकनीकी टीम जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!