December 23, 2024
उड़ रहे विमान में महिला ने की ऐसी हरकत, लगा 62 लाख का जुर्माना

विमान में ऐसी हरकत करने लगी कि उसे सीट पर टेप से बांधना पड़ गया

वाशिंगटन। अमेरिकन एयरलाइन ने एक महिला पर करीब 62 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। दरअसल महिला ने हज़ारों फीट ऊपर उड़ रहे विमान में ऐसी हरकत करने लगी कि उसे सीट पर टेप से बांधना पड़ गया।

महिला पर आरोप है कि उसने यात्रा के दौरान विमान के चालक दल पर हमला किया और प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की। ये घटना अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाईट 1774 में हुई थी। इसी दौरान एक महिला यात्री केबिन क्रू के सदस्यों से अभद्रता करने लगी और उड़ रहे विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की।

उस दौरान कुछ यात्रियों ने महिला की वीडियो भी बनाई। जिसके बाद महिला के खिलाफ जांच शुरू हुई। जांच के बाद अब एयरलाइन कंपनी ने आरोपी महिला के खिलाफ एक्शन लिया है और उस पर 81,950 डॉलर (62 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया है। बताया गया कि महिला की इस हरकत की वजह से फ्लाइट करीब 3 घंटे लेट हुई थी।

जांच एजेंसी ने महिला पर जुर्माना लगाने के बाद एक बयान में कहा कि महिला की हरकतों की वजह दूसरे यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!