December 23, 2024
एकाग्रचित होकर किया गया परिश्रम सफल बनाता है: सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय

गोरखपुर। शोभा कैपिटल आईटीआई करीमनगर चरगवां में आयोजित हुआ विदाई समारोह एवं कैरियर काउंसलिंग व सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धाराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय ने कहा कि एकाग्रचित होकर किया गया परिश्रम सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाता है। युवा पानी की धारा के समान होते हैं उन्हें जिस बर्तन में रखा जाए वह उसका आकार ग्रहण कर लेते हैं।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में थाईलैंड से धराधाम इंटरनेशनल के सीईओ डॉ.प्रेम प्रकाश पांडेय ने छात्रों के कैरियर को लेकर विस्तृत चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में धराधाम के निर्देशक व कवि डॉक्टर एहसान अहमद ने छात्रों से अपना अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन ई. मिन्नत गोरखपुरी ने किया साथ ही साथ छात्रों के कैरियर को लेकर और सरकार की योजनाओं से अवगत कराया द्य इस अवसर पर आशिया सिद्दीकी, गुरु,बाबा,ई.जमील अहमद आदि ने भी संबोधित किया।

अंत में कार्यक्रम के संयोजक और शोभा कैपिटल आईटीआई के प्रबंध निदेशक डॉ अजय कुमार पांडेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ साथ बडी संख्या छात्र मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!