From August 1, private employees will handle the front at 9 railway stations, know who is the railway station
गोरखपुर। एक अगस्त से 9 रेलवे स्टेशनों पर निजी कर्मचारी मोर्चा सम्भालेंगे, इसके लिए निजी कंपनी को नामित किया गया है, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
पूर्वाेत्तर रेलवे में इसकी शुरुआत लखनऊ मंडल से हो रही है, पहले चरण में गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन समेत नौ स्टेशनों पर निजी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, इसके अलावा अनाउंसमेंट सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस और क्लॉक रूम (अमानती सामान घर) की जिम्मेदारी भी निजी कर्मचारी सम्भालेंगे, इन 9 रेलवे स्टेशनों गोरखपुर जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, बादशाहनगर, ऐशबाग, सीतापुर, मनकापुर, गोंडा जंक्शन, बस्ती, खलीलाबाद में अब आपकी सेवा के लिए सरकारी की जगह कोई निजी कर्मचारी मौजूद मिल सकता है।
आउटसोर्स कंपनी के जरिए तैनात किए जाने वाले निजी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, शुरुआत में एक स्टेशन पर 12 से 15 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, अभी तक इन कार्यस्थलों पर रेलकर्मी ही तैनात हैं।