Seema forced to go to school on one leg, Sonu Sood said, I am sending tickets, time has come to walk on both feet
नई दिल्ली। बिहार के जमुई की रहने वाली सीमा नाम की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गरीब परिवार की 10 साल की इस बच्ची का एक पैर हादसे में कट चुका है, ऐसे में वो एक पैर से पैदल चलकर स्कूल जाती है। एक किमी तक एक पैर से चलकर जाने का उसका वीडियो देखकर कई लोग उसकी मदद को आगे आए हैं तो वहीं अब एक्टर सोनू सूद ने उसका इलाज कराने का वादा किया है।
सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर सीमा के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि वो कैसे एक पैर से चलकर स्कूल तक जाती है। सोनू सूद ने इसे शेयर करते हुए लिखा है- अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया।