सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका के इन्द्रिरा नगर असमन छपरा से गुम हुई 50 वर्षीय सुमित्रा देवी एक माह बाद भी अभी परिजनों को नही मिली, जब कि इस मामले में कोठीभार पुलिस ने 7 जूलाई 2022 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया है।
बताते चले सिसवा नगर पालिका के इन्द्रिा नगर असमनछपरा निवासी 50 वर्षीय सुमित्रा देवी पत्नी विरेन्द्र चौहान 5 जून 2022 की सुबह लगभग 8 बजे से गुम हो गयी, इनके गुम हो जाने पर परिजनों ने ढूंढा लेकिन नही मिली ऐसे में कोठीभार पुलिस ने 7 जूलाई 2022 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया है।
परिजन सुमित्रा देवी को लगातर तलाश कर रहे है, वही विरेन्द्र चौहान ने कहा अगर किसी को सुमित्रा देवी मिले तो मोबाईल नम्बर 9793273496, 7318078095 या फिर कोठीभार पुलिस के मोबाइल नम्बर 9454403902 पर जानकारी दें।