December 5, 2024
एम्स में जॉब दिलाने के नाम पर ले लिया 17 लाख, पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार

गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को कैन्ट पुलिस ने सोमवार को गिरफतार कर लिया। पकड़े गए जालसाज की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र हरीचन्द्र निवासी सिहटीकर थाना बखीरा जनपद संतकबीर के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने चिडिय़ाघर के पास से पकड़ा है।
कैन्ट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपी मनीराम में एक ऑनलाइन सेंटर पर काम करता है।

पुलिस के अनुसार महराजगंज के फरेंदा के सेखुई निवासी कन्हई प्रसाद ने तहरीर देकर बताया था कि एम्स में नोकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये हड़पे गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपी ने पीड़ित से 17 लाख 65 हजार रुपया लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले पवित्रा डिजिटल ऑनलाइन सेन्टर मानीराम गोरखपुर मे काम करता था। जिसके मालिक अमित गुप्ता पुत्र पारसनाथ गुप्ता निवासी 118/जी टीचर कालोनी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर तथा उसके पार्टनर मनोज चौधरी व अवधेश गुप्ता थे। जिन्होने पकड़े गए आरोपी से कहा कि कोई ग्राहक ढूंढकर लाओ जो इनलोगो को रुपया दे सके और ये लोग उसे एम्स का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पैसा हड़प सके। पुलिस अन्य दोनो आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!