December 23, 2024
ऑनलाइन लुटेरी दुल्हन, शादी को झांसा देकर युवक को बनाया शिकार

Online robber bride made young man a victim on the pretext of marriage

प्रयागराज। मैट्रिमोनियल साइट्स पर दुल्हन की तलाश कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। म्योराबाद का एक युवक ऑनलाइन दुल्हन के संपर्क में आकर हजारों रुपये गवां बैठा। ठगी के शिकार होने के बाद उसने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित तरुण सक्सेना ने पुलिस को बताया कि उसने जीवन साथी डॉटकॉम पर रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले साल 24 मई को कीर्ति नाम की युवती ने रिक्वेस्ट भेजा। उसका कहना था कि वह अपनी दादी के साथ लखनऊ में रहती है। उसके मां-बाप इस दुनिया में नहीं है। पीजी की पढ़ाई कर रही है। दोनों में शादी की बात होने लगी।

चौटिंग के दौरान एक दिन कीर्ति ने आर्थिक मदद मांगी। तरुण ने 1200 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। साइबर शातिर ने मोबाइल फोन खराब होना बताया और कीपैड वाला फोन उपहार में मांगा। इस तरह फिर उसने तीन हजार रुपये मांगे। लेकिन शादी तय नहीं हुआ। एक बार फिर से युवती ने रुपये मांगे तो तरुण ने इंकार कर दिया। इस पर युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद तरुण को ठगी का एहसास हुआ। अब पुलिस मोबाइल नंबर की मदद से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!