December 22, 2024
कक्षा 9-10 के छात्र/छात्रायें 18 मई से 01 जुलाई तक छात्रवृत्ति हेतु करें आनलाइन आवेदन

04 दिन के अन्दर विलम्बतम् 05 जुलाई तक जमा करें

प्रतापगढ़ । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2022-23 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) की कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डेटा बेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है।

उन्होने बताया है कि छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9-10 के छात्र/छात्रायें दिनांक 18 मई से 01 जुलाई तक आनलाईन आवेदन करें। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में आवदेन पत्र भरने के 04 दिन के अन्दर विलम्बतम् 05 जुलाई तक जमा करें। छात्र/छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान, आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का डाटा का निरस्त तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित दिनांक 20 मई से 07 जुलाई तक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!