February 24, 2025
कलयुगी मां ने लखते जिगर को फेंक दिया झाड़ियों में

Kaliyugi mother threw Lakhte liver in the bushes

बुलन्दशहर। कलयुगी मां ने लखते जिगर नवजात डिलीवरी के बाद झाड़ियों में फेंक दिया, यह मामला जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर का है।

झाड़ियों में लावारिस नवजात इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, नवजात के रोने की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे ते नवजात के शरीर पर चीटे लगे हुए थे और लोगांें ने जख्मी नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान नवजान की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!