Congress leader Raj Babbar sentenced to two years in jail by MP/MLA court, know what happened then
नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने राजबब्बर को गुरुवार काके एमपीएमएल कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 26 साल पुराने मामले में सपा नेता को ये सजा सुनाई है।
28 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी और वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में तत्कालीन सपा प्रत्याशी रहे राज बब्बर को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि इस आदेश के थोड़ी ही देर में राज बब्बर को अंतरिम जमानत मिल चुकी है।
ये फैसला लखनऊ की एमपी, एमएलए कोर्ट ने आज गुरुवार को सुनाई है। राजबब्बर को 2 साल के साथ 8500 रुपए की सजा 26 साल पुरानेे 2 मई 1996 के मामले में सुनाई। वर्तमान समय में कांग्रेस ज्वाइन कर चुके राजबब्बर तब सपा प्रत्याशी थे और उन्होंने यूपी की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज में एक चुनाव अधिकारी के साथ मारपीट की थी जिस पर सुनवाई करते हुए आज सजा सुनाई गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि उन्हें आज ही अग्रिम जमानत भी मिल चुकी है।