Punish BJP people who flout the law: Demand of Sanatan Sena
मुंबई। क्रांति दिवस के अवसर पर शक्ति प्रदर्शन कर यातायात कानून की धज्जियां उड़ाने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सैकड़ो लोगो पर यातायात कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग सनातन सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने मुंबई यातायात विभाग के सह आयुक्त राजवर्धन से की है।
यातायात विभाग के सह आयुक्त को पत्र लिखकर सनातन सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा है कि एक तरफ मुंबई के जनता को हेलमेट लगाने के लिए कानून पास किया गया है, मोटर सायकल पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट न लगाने पर दंडित किया जा रहा है लेकिन 9 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा की मोटर सायकिल रैली में जमकर कानून का उलंघन किया गया।
पत्र के साथ सनातन सेना ने 9 अगस्त की रैली का फोटो भी दिया है और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।