वाल्मीकिनगर। भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह लोकप्रिय समाजसेवी सुमन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की सुबह चंपा माई स्थान पर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों, वार्ड सदस्य ,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,पंच सदस्य सहित गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आगामी 7 नवंबर को नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन करने और उसे ऐतिहासिक बनाने को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सुमन सिंह ने बताया कि पंचायत स्वच्छता की ओर अग्रसर है। कचरा प्रबंधन सही तरीके से किया जा रहा है। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा गंगा दशहरा का अद्भुत संयोग है।
श्री सिंह ने बताया कि इस महाआरती में प्रखंड के 25 पंचायतों के वर्तमान और पूर्व सभी जनप्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस महा आरती के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारियो को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को इस महाआरती में होने वाली भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सामूहिक जिम्मेवारी लेने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए बेहतर काम करने वाले 100 लोगों को मोमेंटो और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक- एक आंवला का पौधा देकर भी सम्मानित किया जाएगा। बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा 6 नवंबर 2014 को नारायणी गंडकी महाआरती का शुभारंभ किया गया था । आगामी 7 नवंबर को बेलवा घाट परिसर में आठवीं वर्षगांठ के मौके पर कई गणमान्य व्यक्तित्व नारायणी गंडकी सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे।
समाजसेवी सुमन सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, सैकड़ों लोग हुए शामिल
इस महाआरती को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा ।
कार्यक्रम में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए थाना क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर टीवी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि लोग इस ऐतिहासिक महाआरती के साथ सीधे जुड़ सकें। और पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छ गंगा की मुहिम में शामिल होकर स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकें। स्वरांजलि सेवा संस्थान से जुड़े संत महात्मा द्वारा संगीतमय प्रवचन और कलाकारों द्वारा भक्ति भाव से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
मुखिया मालती देवी ने बताया कि देश की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी सुमन सिंह,वीरु सिंह, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, सरपंच मनु सिंह कृष्णा राम, उपेंद्र सिंह, उप मुखिया छठु दास,, संगीत आनंद टुन्ना कुमार, के अलावा कई विद्यालयों के शिक्षक प्रधान शिक्षक वार्ड सदस्य पंच सचिव के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी है।