तुर्कपट्टी-कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के उजारनाथ चौराहे पर रात में चोरी रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान प्याज चोर निकला, यह पूरी हरकत लगे सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई वही वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर पुलिस ने पीआरडी जवान के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच में लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमरवा बुजुर्ग निवासी केदार चौहान की उजारनाथ चौराहे पर सब्जी की दुकान है, रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले जाते हैं, 11 दिसंबर की रात होने पर वह दुकान बंद कर घर चले गए और जब सुबह दुकान खोला तो देखा रात में उनकी दुकान से प्याज की बोरी से लगभग 20 किलो प्याज गायब है, जिस के बाद दुकानदार केदार चौहान दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो चौकाने वाला मामला सामने आया, जिसे चोरी रोकने की जिम्मेदारी दी गई थी वही याज चुरा रहा था, वही इसका वीडियो वायरल हो गया, पीड़ित ने बुधवार को इसकी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने इस मामलो में पीआरडी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में पीआरडी जवान की पहचान चोरी करते हुई है। रात में ड्यूटी पर तैनात दो जवानों रामानंद कुशवाहा और अशोक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।