नेबुआनौरंगिया-कुशीनगर। तेज हवओं के बीच आज बुधवार की दोपहर नेबुआनौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राा सभा खेेरी के निर्मलपट्टी में आग लग गई, आग इतनी भीषड़ थी कि लोग दहशत में आ गये, इसी दौरान आग की चपेट में दर्जनों की संख्या में घरों तक पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगी आग मेें लगभग दो दर्जन से ज्यादा घर चपेट में आये वही गन्ने व गेंहू की खेती भी जलकर खाक हो गई, आग से एक व्यक्ति और दो पशुओं की झुलसने की खबर है, जिसे अस्पताल भेजा गया है।