December 23, 2024
कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैंक ने वित्तीय और सेवाओं से संबंधित जागरूकता के लिए किया गोष्ठी का आयोजन

भटहट-गोरखपुर। स्थानीय कस्बा स्थित प्रतिभा मैरिज हाल में कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैंक ने आरबीआई द्वारा प्रदत्त सदस्या के अधिकार तथा सदस्यों हेतु वित्तीय और सेवाओं से संबंधित जागरूकता अभियान का एक गोष्ठी किया, जिसमें वित्तीय साक्षरता सूझ्म ऋण सहायता शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब महिलाओं को उनके स्वंय सहायता समूह के माध्यम से गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकलने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत सेंटर लीडर जागरूकता वर्कशॉप किया जिसके मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी रहे।

बताते चले यहां विगत 2006 से ही कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैंक का संचालन हो रहा है, इससे समूहो को ऋण देकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाता है। एकमुश्त पैसा देने के बाद हर हफ्ते किस्त बांधकर एजेंटों द्वारा कलेक्शन किया जाता है। लेन-देन में कोई दिक्कत नहीं आई तो फिर उन्हें दोबारा ऋण दे दिया जाता है, अब तक यह ब्रांच जो भटहट पुलिस चौकी के बगल में है 12 करोड़ रुपए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ऋण के रूप में 4000 महिला सदस्यों को दिया है।
इस दौरानं आंचलिक प्रबंधक विंध्यवासिनी दुबे, एरिया प्रबंधक अजीत कुमार, शाखा प्रबंधक नूर आलम सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!