महराजगंज। कोठीभार पुलिस मुस्तकीम के हत्यारे को ढूंढती रह गयी और आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया, इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर हत्या का राज जानना चाहती है कि हत्या क्यों किया गया और हत्या में कौन-कौन शमिल है।
बताते चले सिसवा नगर पालिका के मुखर्जी नगर वार्ड में आबादी से कुछ दूर एक झोपड़ी में 7 अगस्त की सुबह नगर पालिका का एक सफाई कर्मी ने खून से लथपथ 50 वर्षीय मुस्तकीम का शव देखा और शोर मचाया था, जिसकें बाद हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी, हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी आतिश कुमार, सीओ निचलौल, कोठीभार थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे थे, इसके बाद इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर दिया।
कोठीभार मुस्तकीम के हत्यारे को ढूंढती रही और हत्या का आरोपी असलम 17 सितम्बर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, मृतक मुस्तकीम झाड़फूंक का काम करते थे वही आरोपी असलम भी कुछ दूरी पर झाड़फूंक का काम करता है, पुलिस हत्या के कारण और हत्या में कौन-कौन शामिल था जानने के लिए असलम को रिमांड पर लेने की बात कह रही है।