महराजगंज। थाना कोठीभार पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम के द्वारा दो अन्तर्जनपदीय लूटेरे मोनू भारती पुत्र सुधान भारती व अमन विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा गिरफ्तार सनसनीखेज चोरी व लूट के केस का सफल अनावरण व कब्जे से बरामद 01 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद मोटर साइकिल न0 UP 53 BC 7707 तथा जामा तलाशी से, तीन अदद पीली धातु की टूटी चेन, एक अदद पीली धातु का लाकेट, एक अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट, 01 अदद मोबाईल की-पैड वाला, 01 अदद आधार कार्ड, मय सील सर्व मोहर व 1200/ रूपये नगद।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोठीभार पुलिस टीम ,एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम के सम्मिलित प्रयास से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुए घटना कारित करते वक्त अभियुक्तगण द्वारा इस्तेमाल की गयी चाकू व मोटर साइकिल बरामद हुआ।
संक्षिप्त विवरण
थाना कोठीभार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.03.2023 समय 6.30 बजे मु0अ0सं0 79/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मोनू भारती पुत्र सुधान भारती निवासी प्रतापपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2- अमन विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी पिपरदेउरवा गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को खेखड़ा नाला पुल कस्बा सिसवा से गिरफ्तार किया गया है तथा जामा तलाशी से 01 अदद नाजायज चाकू, तीन अदद पीली धातु की टूटी चेन, एक अदद पीली धातु का लाकेट एक अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट, 01 अदद मोबाईल की-पैड वाला, 01 अदद आधार कार्ड, मय सील सर्व मोहर घटना में प्रयुक्त यमहा एफजेड मोटर साइकिल न0 UP 53 BC 7707 व जामा तलाशी के 1200/ रूपये नगद बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 83/23 धारा 4/25 आयुध अधिo पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ विवरण
पूछताछ में बताया कि जनपद गोरखपुर, जनपद महराजगंज व दूसरे प्रांत में लूट व चोरी की घटना कारित करते हैं दिनांक 29.01.2023 के थाना गोरखनाथ व दिनांक 11.02.2023 को थाना पड़रौना कुशीनगर दि0 15.02.2023 को थाना सिन्दुरिया महराजगंज में लूट की घटना कारित करना स्वाकार किया हैं जिससे सम्बंधित माल की बरामदगी हुई हैं।
गिरफ्तार
मोनू भारती पुत्र सुधान भारती निवासी प्रतापपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, अमन विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी पिपरदेउरवा गांधीनगर थाना कोतवाली, जनपद महराजगंज।
गिरफ्तारी का दिनांक व घटना स्थान
दिनांक 06.03.2023, खेखड़ा नाला पुल सिसवा बाजार थाना कोठीभार महराजगंज
बरामदगी
01 अदद नाजायज चाकू, 03 अदद पीली धातु की टूटी चेन, 01 अदद पीली धातु का लाकेट, 01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट, 01 अदद मोबाईल की-पैड वाला, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP 53 BC 7707, जामा तालशी के 1200/ रूपया नगद।
आपराधिक इतिहास
मोनू भारती पुत्र सुधान भारती निवासी प्रतापपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 79/23 धारा 392 भादवि, थाना कोठीभार महराजगंज, मु0अ0सं0 83/23 धारा 4/25 आयुध अधि0, थाना कोठीभार महराजगंज, मु0अ0सं0 49/21 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट, थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर, मु0अ0सं0 844/20 धारा 392,411 भादवि, थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर, मु0अ0सं0 853/20 धारा 41,411 भादवि, थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर, मु0अ0सं0 1182/20 धारा 392,411 भादवि, थाना गुलरिहा गोरखपुर, मु0अ0सं0 860/20 धारा 392,411 भादवि, थाना गोरखनाख गोरखपुर, मु0अ0सं0 730/20 धारा 392,411 भादवि, थाना चिलुआताल गोरखपुर, मु0अ0सं0 1392/20 धारा 392,411 भादवि, थाना शाहपुर गोरखपुर, मु0अ0सं0 57/23 धारा 392,411 भादवि, थाना गोरखनाख गोरखपुर।
आपराधिक इतिहास
अमन विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी पिपरदेउरवा गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
मु0अ0सं0 79/23 धारा 392,411 भादवि, थाना कोठीभार महराजगंज, मु0अ0सं0 31/23 धारा 379,411 भादवि थाना सिन्दुरिया महराजगंज, मु0अ0सं0 57/23 धारा 392,411 भादवि, थाना गोरखनाख गोरखपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्र0नि0 मनोज कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोठीभार, निरीक्षक आर0के0 सिंह, प्रभारी एसओजी जनपद महराजगंज, निरीक्षक संजय दुबे, प्रभारी स्वाट टीम जनपद महराजगंज, उ0नि0 अनघ कुमार, चौकी प्रभारी सिसवा बाजार थाना कोठीभार, उ0नि0 विपेन्द्र मल्ल, एसओजी टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 कुतुबदीन, एसओजी, हे0का0 विद्यासागर, स्वाट टीम, हे0का0 आशुतोष सिंह, स्वाट टीम, हे0का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी, स्वाट टीम, हे0का0 चन्द्र शेखर, सर्विलांस टीम, का0 राजवीर पाठक, सर्विलांस टीम, का0 हृदयराम यादव, एसओजी, का0 राम आशीष यादव, एसओजी महराजगंज, का0 अमरेज यादव, का0 अरविन्द प्रसाद,, हे0का0 सियाराम, हे0का0 अजीत यादव।