January 23, 2025
कोरोना बढ़ा रहा टेंशन, PM मोदी ने की हाईलेवल बैठक

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहम बैठक करके देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। कोरोना के मामलों में तेजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए यह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी।

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएमओ के अधिकारीऔर अन्य मौजूद रहे।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बैठक में देश के उन राज्यों पर भी विचार चर्चा हुई जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दरअसल महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को चिट्ठी लिखकर कोरोना के प्रति सतर्क रहने को कहा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!