February 4, 2025
क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में चला चेकिंग हेतु विशेष अभियान

Special campaign for checking was carried out under the leadership of Officer Nichlaul Sunil Dutt Dubey

निचलौल-महराजगंज। पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में अवकाश के बाद बैंकों और वित्तीय संस्थानों के खुलने के बाद सर्किल के सभी थानों में अपराधियों की चेकिंग व वित्तीय संस्थानों, पैट्रोल पंपो जन सहायता केंद्रों की चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान सभी बैंक कर्मचारियों को बिना नंबर की गाड़ी दूसरे जनपदों की गाड़ियां संदिग्ध लोगों की चेकिंग के लिए ब्रीफ किया गया, पेट्रोल पंपों पर कैश जमा कराने के लिए विशेष पार्टी लगाने का निर्देश दिया गया है, व्यापारियों को कैश जमा कराने व लेजाने के लिए विशेष पुलिस बल सभी बैंकों पर लगाया गया, पेट्रोल पंप व वक्रांगी केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है व दूसरे जनपद की सीमाओं एवं संदिग्ध मार्गों पर चेकिंग लगाई गई है, सभी पीआरवी कोबरा मोबाइल समुचित ब्रीफ सतर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!