खड्डा-कुशीनगर। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज खड्डा बाजार कुशीनगर में आयोजित स्वाधीनता आंदोलन की यात्रा विषयक रंगोली प्रदर्शनी तथा भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में मीडिया की भूमिका विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मीडिया एवं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लल्लन गुप्ता ( पत्रकार, दैनिक हिंदुस्तान ),संजय पांडेय ( स्पष्ट आवाज ), नत्थू विश्वकर्मा ( दैनिक राष्ट्रीय सहारा ), प्रभात तिवारी ( दैनिक आज ) धर्मेंद्र तिवारी ( प्रवक्ता ) संतोष मिश्र ( प्रवक्ता ) , सुनील पाण्डेय ( प्राचार्य , सरस्वती देवी पी जी कॉलेज निचलौल ) आदि की उपस्थिति में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वाधीनता आंदोलन में जन संचार के साधनों एवं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विषय प्रवर्तन का कार्य डॉ अजीत शुक्ल ने किया। इसके अलावा धर्मेंद्र तिवारी, संजय पांडेय तथा संतोष मिश्र ने भी इस विषय में मीडिया की भूमिका को लेकर अपने विचार रखे तथा मीडिया की भूमिका से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की ओर छात्र/ छात्राओं का ध्यान आकर्षित कराया। इसके बाद स्वाधीनता की यात्रा विषय पर छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का सभी ने निरीक्षण किया।
रंगोली प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से विशाखा विश्वकर्मा, इशिका गुप्ता, स्मृति अग्रवाल, आशिया परवीन, प्रतिभा यादव, अंकिता मोदनवाल, रागिनी जायसवाल, वंदना प्रजापति, माया पाल, सुहानी गुप्ता, अर्पिता विश्वकर्मा, खुशबू भारती, सुमन चौधरी, मधु पाण्डेय आदि ने भाग लिया।