December 23, 2024
खड्डा से बागेश्वर धाम के लिए पैदल निकले मनोज केशरी, 800 किमी नंगे पांव तय करेंगे दूरी

Manoj Keshari set out on foot from Khadda to Bageshwar Dham, will cover 800 km barefoot

खड्डा-कुशीनगर। कहते है अगर दिल मे जज्बा है तो कठिन से कठिन कार्य भी किया जा सकता है, यहां तो भगवान से श्रद्वा की बात है फिर क्या कहना, इसे हम भगवान से श्रद्वा की और दिल में जज्बा ही तो कहेंगे कि खड्डा से बागेश्वर धाम के लिए मनोज केशरी नंगे पांव पैदल निकल चुके है।

खड्डा नगर के वार्ड नम्बर 4 आजाद चौक निवासी 40 वर्षीय मनोज केशरी पुत्र शेषनाथ केशरी आज सुबह 10 बजे खड्डा नगर से पैदल उत्तराखण्ड मे स्थित बागेश्वर धाम के लिए निकल पड़े, यह सिसवा, घुघली, गोरखपुर होते हुए बागेश्वर धाम जाएंगे।
खड्डा से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 800 किमी है और मनोज केशरी का कहना है कि 45 से 60 दिन लगेंगे, दर्शन करने के लिए पैदल ही बागेश्वर धाम जाने की सोची थी और अब हम धाम के लिए निकट पड़े है, चाहे बारिस हो या फिर आंधी आये, हमे तो बागेश्वर धाम पहुंचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!