December 23, 2024
गंदा काम: बहू को भेजती थी ससुर के पास, अनैतिक काम से परेशान पीड़िता पहुंची थाने

Dirty work: used to send daughter-in-law to father-in-law, victim of immoral work reached police station

गोरखपुर। जिले में सर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है, आरोप है कि सौतेली सास किसी ना किसी बहाने उसे ससुर के पास भेजती थी, इसी दौरान मौका पाकर ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया, इस अनैतिक काम से परेशान पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस के सामने अपने होने वाली सारी कहानी बताया, जिसके बाद पुलिस ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मूल रूप से गोरखपुर जिले के बेलघाट क्षेत्र का रहने वाला है और परिवार के साथ रामगढ़ताल इलाके में रहता है, आरोप है कि सास सौतेली है और किसी ना किसी बहाने ससुर के पास भेजती रहती है, इसी बीच मौका पाकर ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया, वही मुंह बंद रखने का दबाव बनाया जाने लगा।
पीड़िता ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ससुर को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!