निचलौल-महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र मे आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है, लोगों के अनुसार गंभीर बीमारी से परेशान एक महिला ने अपने चार बच्चों को छोड़ घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी, वैसे पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम छीतौना निवासी शमसेर अली की पत्नी 35 वर्षाीय खैरुन निशा ने आज सुबह अपनी ही रसोई में सीमेंट शेड की रॉड में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक महिला का पति विदेश में है। मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुटी है।