February 23, 2025
गजब का गोलमाल: एक ही शिक्षिका 5 कॉलेजों में प्रिंसिपल व 6 कॉलेजों में वाइस प्रिंसिपल

Amazing breakup: same teacher principal in 5 colleges and vice principal in 6 colleges

जबलपुर,। प्रदेश के दस अलग-अलग जिलों के नर्सिंग कॉलेजों में एक ही शिक्षिका को अपने यहां प्राचार्य, वाइस प्रिंसिपल जैसे पद पर पदस्थ कर रखा है। यह खुलासा एमयू की जांच में सामने आया है। प्रबंधन अब संबंधित शिक्षिका की डिग्री रद्द करने के साथ ही संबंधित कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार लना नामक महिला के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए एक ही समय में अपने यहां कार्यरत दर्शाकर नर्सिंग कॉलेजों ने मान्यता ली है। लीना नामक महिला प्रदेश के पांच कॉलेजों में प्रिंसिपल व छह कॉलेजों में वाइस प्रिंसिपल के पद परपदस्थ है। इसम हिला ने फर्जी पंजीयन के दस्तावेद प्रस्तुत किए हैं।
विवि द्वारा बीते दिनों प्रदेश के सभी संबंद्ध कॉलेजों से फैकल्टी के दस्तावेज की कॉपी मांगी गई। जिसे विवि द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाता है। इसी दौरान विवि के सामने लीना नामक महिला के दस्तावेज सामने आए। इसके बाद कॉलेजों को नोटिस जारी करने के साथ जवाब संतुष्टजनक नहीं होने पर मान्यता समाप्ति का अल्टीमेटम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!