मेरठ । उत्तर प्रदेश के राज्य परिवहन विभाग में कार्यरत एक महिला क्लर्क ने शादी से इन्कार कर दिया तो हताश प्रेमी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना 11 नवंबर को हुई थी। लेकिन शव दो हफ्ते बाद बरामद किया गया था। पुलिस के मुताबिक सनी कुमार नाम के व्यक्ति ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया था, घर लौटा और खुद को गोली मारने की कोशिश की। वह फिलहाल बेहोश है और अस्पताल में भर्ती है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 11 नवंबर को सोनिका सोम अपनी स्कूटी से मेरठ के भैंसाली बस डिपो स्थित अपने कार्यालय के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी।
उसके परिवार ने उसी रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि किसी ने सोनिका का अपहरण कर लिया है। उनकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने कहा, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि 11 नवंबर को सोनिका ने अपनी स्कूटी सरधना में खड़ी की और सनी के साथ बाइक पर लेकर निकल गई। वह उसे अटेराना के बाहरी इलाके में एक जंगल में ले गया। लेकिन 40 मिनट के बाद वह अकेले सरधना वापस आया और अपने घर चला गया।
घर पहुंचते ही सनी ने खुद को गोली मारने की कोशिश की। उसके परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच सोनिका की तलाश की जा रही थी। दो हफ्ते बाद अटेराना के पास जंगल में एक महिला की लाश पड़ी मिली। सोनिका के परिवार ने उसके शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि सनी सोनिका पर शादी का दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने कहा, परिजनों की शिकायत के आधार पर अपहरण के मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है और सनी कुमार को आरोपी बनाया गया है।