February 24, 2025
गुजरात के झूला पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 190 हुई, ठेकेदार, मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड सहित 9 गिरफ्तार

राजकोट। राजकोट रेंज आईजी अशोक यादव ने आज बताया की हमने आईपीसी की धारा 114, 304, 308 के तहत 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिसमें ओरेवा कंपनी के मानेजर, टिकट क्लर्क, पुल के मरम्मत करने वाला ठेकेदार आदि लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख (44), एक और मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया(59), एक और टिकट क्लर्क मदनभाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर प्रकाशभाई लालजी भाई परमार और एक और कॉन्ट्रेक्टर देवांग भाई लालजी भाई परमार (31) शामिल हैं. इसके अलावा 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अरेस्ट किया गया है.

गुजरात के मोरबी में झूला पुल गिरने से मरने वालों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 190 हो गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 नवंबर को गुजरात के मोरबी का दौरे पर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!