सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम जहदा निवासी 26 वर्षीय राकेश पिछले 14 जूलाई की दोपहर से घर से गायब है, इनके परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नही चला ऐसे मे कोठीभार पुलिस ने 23 जूलाई को गुमसुदगी दर्ज कर तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसा घर से निकलने के बाद गुमशुदा राकेश बहरे व गुगे भी है ऐसे में परिजन इनकी तलाश कर रहे है, अगर किसी को राकेश मिले तो कोठीभार पुलिस के मोबाइल नम्बर 5454403902 या क्षेत्राधिकारी निचलौल के 9454401426 पर दे कर सहयोग करें।